सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र में सिद्धिविनायक की धूमधाम से पूजा हुई. इस दौरान अलुवारा, बस्की गांव स्थित गणेश मंदिर में, खैरा, बामनगामा, बिरमाटी, रानीगंज, जोगियाटीकुर समेत अन्य विभिन्न गांवों में भी भव्य पूजा पंडाल बनाया गया. साथ ही सारठ के वर्मा टोला में जागृति मंच, पुराना बाजार युवा शक्ति भव्य की ओर से आकर्षित पंडाल बनाया गया. पूजा पंडाल में पंडित की ओर से वैदिक ऋचाओं के मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करायी गयी. कार्यक्रम के सफल संचालन में युवा शक्ति के सिकंदर साह, रिंकू साह, चिंटू साह, मिहिर दे, डब्ल्यू गुप्ता, सुमन, बाबुल, संतोष, अशोक मंडल, सोनू मोनू, जागृति मंच के अभय रवानी, नवीन वर्मा, पंकज वर्मा, आदित्य चक्रवर्ती, धीरज वर्मा, अनीश वर्मा, रूपेश वर्मा, उमेश वर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

