10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2024: श्रावणी मेले की तैयारी का बना प्रस्ताव, चुनाव आयोग से मांगी जायेगी अनुमति

Shravani Mela 2024: देवघर का श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव आयोग से इसके बारे में मंजूरी मांगी जाएगी.

Shravani Mela 2024: देवघर का श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होगा. श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई विभाग ने कार्ययोजना बना ली है, जिसमें पथ निर्माण विभाग, पीएचइडी, नगर निगम व विद्युत विभाग है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार की गईं हैं अलग-अलग योजनाएं

इन विभागों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार की हैं. इसमें पथ निर्माण विभाग ने कांवरिया पथ में गंगा की मिट्टी बिछायी, देवघर कॉलेज रोड, बमबम बाबा पथ, बीएड कॉलेज से बरमसिया चौक रोड सहित मंदिर के आसपास की सड़कों का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेज दिया है.

कांवरिया रूट लाइनिंग में पानी की सुविधा के लिए बनी कार्ययोजना

इसके अलावा पीएचइडी ने कांवरिया पथ में शौचालय व पानी की सुविधा के साथ-साथ कांवरिया रूट लाइनिंग में पानी की सुविधा के लिए कार्ययोजना बनायी है. देवघर नगर निगम ने भी पेयजल व शौचालय सहित सफाई के लिए कार्ययोजना बनायी है.

कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में मेंटेनेंस के लिए रिपोर्ट तैयार

विद्युत विभाग ने कांवरिया पथ में मेंटेनेंस सहित मेला क्षेत्रों में मेंटेनेंस के लिए रिपोर्ट तैयार की है. इन चार विभागों ने करीब 40 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है, इसमें सबसे अधिक पीडब्ल्यूडी की सड़कों की योजना है.

Also Read : श्रावणी मेला : बैद्यनाथ धाम में भीड़ उमड़ने से बाजार में लौटी रौनक, 70 फीसदी बढ़ा कारोबार

अनुमति मिलने के बाद योजनाओं पर शुरू होगा काम

श्रावणी मेला शुरू होने से दो महीने पहले इन योजनाओं का काम चालू करने की तैयारी है, इससे पहले टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से विभागीय स्तर से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है.

चुनाव आयोग से अनुमति मांगने की चल रही है तैयारी

ऐसी परिस्थिति में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभागवार चुनाव आयोग से इन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी जायेगी. विभागीय मुख्यालय से सचिव व मुख्य अभियंता के स्तर से पत्राचार कर चुनाव आयोग से अनुमति मांगने की तैयारी चल रही. चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही इन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Also Read : इस बार श्रावणी मेला होगा और खास, जानें नयी व्यवस्था में हैं क्या-क्या इंतजाम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel