प्रमुख संवाददाता, देवघर . पहली बार देवघर में महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात का आयोजन झारखंड पर्यटन विभाग कर रहा है. विभाग का उद्देश्य है कि हर वर्ष शिव बारात की भव्यता बढ़े ताकि बैद्यनाथधाम में पर्यटन को बढ़ावा मिले. आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. सभी विभाग आपसी समन्वय से समय पर सभी कार्यों को पूरा कर लें. यह निर्देश झारखंड के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में दिया. इस दौरान डीसी विशाल सागर ने महाशिवरात्रि की तैयारी, विधि-व्यवस्था सहित अन्य इंतजामों की जानकारी दी. पर्यटन सचिव ने बैठक में शिव बारात के दौरान विधि-व्यवस्था व आपसी समन्वय के साथ कार्यों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये.
बारात रूट लाइन की सारी अड़चनें करें दूर, सड़क किनारे गड्ढों की करायें मरम्मत
पर्यटन सचिव ने शिव बारात की झांकी के कार्यों के अलावा विद्युत आपूर्ति व विद्युत प्रमंडल को बिजली के तार, सड़क किनारे विद्युत पोल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम व आरसीडी के अधिकारियों से कहा कि शिव बारात रूटलाइन में साफ-सफाई, नालियों और सड़क किनारे गड्डे के अलावा सड़कों की मरम्मत समय पर करवा लें. उन्होंने पीआरडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिव बारात को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें. बैठक में ये सभी थे मौजूद : बैठक में एसडीओ देवघर रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, डीएसओ संतोष कुमार, इइ विद्युत प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति, आरसीडी, सहायक नगर आयुक्त, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित कई अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है