38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम् के लिए ढीली करनी होगी जेब, श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

देवघर डीसी ने बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर को फिल्टर करके इसका उपयोग किये जाने के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान नीर की पैकिंग करके उसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न विषयों को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

देवघर, संजीत मंडल: डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हो रहे कार्यों का ऑन द स्पॉट निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बाबा मंदिर कार्यालय में अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए शीघ्र दर्शनम के शुल्क में बढ़ोतरी की जायेगी. आम दिनों में शीघ्र दर्शनम् का शुल्क 500 रुपये और विशेष दिनों में 1000 रुपये होगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जितने भी कार्य हो रहे हैं, उसे समय पर पूरा करें और गुणवत्ता का भी खास ख्याल रखा जाये. श्रावणी मेला से पहले ही सारे काम पूरे कर लिये जायें.

बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर को फिल्टर कर होगी पैकिंग

डीसी ने बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर को फिल्टर करके इसका उपयोग किये जाने के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान नीर की पैकिंग करके उसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न विषयों को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बाबा मंदिर निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मंदिर से निकलने वाली नीर को बर्बाद होने से बचाने के लिए आधुनिकतम तकनीक से स्वच्छ कर मानसरोवर में जमा करने की बात कही. यही नहीं नीर को रिसाइकिल कर इसकी ब्रांडिंग करने का निर्देश दिया, ताकि बाबा मंदिर सहित 22 मंदिर से हर दिन हजारों लीटर निकलने वाले नीर नाले में बहकर बर्बाद न हों. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय पर इस काम को पूरा कर लें.

Also Read: झारखंड: मदर हैचरी में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, बंधक बनाकर सोने की चेन समेत 14 लाख रुपये की लूट

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर करें पुख्ता तैयारी

उन्होंने अधिकारियों और पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुख्ता तैयारी करें. श्रद्धालुओं को कैसे बेहतर सुविधा मिले, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कैसे बेहतर, इस दिशा में ठोस काम करें. साफ-सफाई को लेकर मेला क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम करें. मेला को लेकर हो रहे कार्यों में कोताही नहीं बरती जाये, वर्ना कार्रवाई होगी. निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ अंचलाधिकारी देवीपुर सुनील कुमार, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त एवं संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व मंदिर कर्मी मौजूद थे.

Also Read: Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 5 आईईडी बम बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें