प्रतिनिधि, जसीडीह. डाबरग्राम स्थित मेहर गार्डन के सभागार में सनातन संस्कृति संरक्षाणार्थ तीन दिवसीय 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर के दूसरे दिन शनिवार को गोववर्धनमठ, पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. दरअसल शंकराचार्य निश्चलानंद की अचानक तबीयत बिगड़ गयी है. इस कारण वे शनिवार को एक भी सत्र में शामिल नहीं हो सके. दूसरी ओर शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पपानंद जी व प्रफुल्ल ब्रह्मचारी जी महाराज ने भक्तों को प्रवचन सुनायसा. उन्होंने बताया कि शनिवार को शंकराचार्य गुरुदेव की अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. इस कारण वे साधना एवं राष्ट्ररक्षा शिविर के सत्र में शामिल नहीं हो सके. उनके प्रवचन सुनने के लिए अनुयायी व भक्त समय पर पहुंच गये थे और शंकराचार्य के आने का इंतजार कर रहे थे. जानकारी के अनुसार रविवार को शंकराचार्य स्वस्थ होकर सबों के बीच मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है