सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत जांच सह यंत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रजनीश कुमार ने दीप जलाकर किया. इस दौरान एलिम्को टीम के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, ऑडियोलॉजिस्ट पिंटू कुमार, वरुण कुमार, आनंद कुमार, नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार, फिजियोलॉजिस्ट अनिता कुमारी की ओर से शिविर में आये ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी. इस अवसर पर उनलोगों को यंत्र भी प्रदान किया गया. इस संबंध में कार्यक्रम प्रभारी निर्वाणी खालको ने बताया कि बच्चों के बीच व्हील चेयर ट्राइसाइकिल, रौलट स्टिक आदि का वितरण किया गया. इस दौरान 180 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया संचालन में नीड्स प्रतिनिधि अमित सिंह के साथ स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार मंडल, सुभाष वर्मा, शशांक शेखर यादव, दिलीप राणा ने जांच शिविर में अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

