पालोजोरी. मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके माध्यम से स्कूली बच्चों ने लोगों को नशा मुक्त समाज निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने को प्रेरित किया. इस अभियान के तहत राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय सरसा के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन व बैनर लेकर लोगों को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी. प्रभात फेरी स्कूल से शुरू हई और खागा बाजार का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल पहुंची. इसमें स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे. इसके अलावे प्रखंड के अन्य सभी स्कूलों में भी बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को नशामुक्ति के अभियान में शामिल होने के लिए जागरूक किया. इस दौरान बच्चे अपने गांव के विभिन्न टोला में भ्रमण किया और नशा मुक्ति के लिए नारे लगाए. स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के अभियान से समाज में एक नयी सोच विकसित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है