पालोजोरी. कृषि जागरुकता सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड की मटियारा पंचायत सचिवालय में विशेष कैंप का आयोजन हुआ. कैंप का आयोजन कृषि विभाग व एसबीआई के संयुक्त तत्वाधान में हुआ. इस कैंप के माध्यम से बैंक द्वारा वैसे किसानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बैंक से कृषि लोन लेकर इसका बेहतर ढंग से संचालन किया. इस कैंप का उद्घाटन पंचायत के मुखिया नौसाद हक, एसबीआई शाखा प्रबंधक व कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए बैंक अधिकारी ने लोगों को बैंक द्वारा दिए जाने वाले कृषि लोन की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बैंक अधिकारियों ने एसएचजी की महिलाओं को बैंक से जुड़कर अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर पंचायत सचिव सुशांत कुमार नंदन के अलावे उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है