सारवां. देवघर के सार्जेंट मेजर रोशन मरांडी शनिवार को अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सार्जेंट ने अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहा के साथ पुलिस अंचल ऑफिस और टीओपी पुलिस ठहराव केंद्र भवन बनाने को लेकर सीओ से सरकारी जमीन के संबंध में वार्ता की. वहीं, सार्जेंट मेजर, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने ब्लॉक के पुराने जर्जर पड़े भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारी द्वय के द्वारा सारवां बस स्टैंड के बगल सड़क किनारे अवस्थित हाइस्कूल मैदान के बगल में बेकार पड़े पुराना पीएचसी भवन और बाउंड्री का निरीक्षण किया गया. मौके पर भौतिक सत्यापन किया गया. कहा गया कि सबसे बेहतर भूमि केंद्र के लिए पुराना पीएचसी परिसर है. यह अब खंडहर बनकर रह गया है. इसे लेकर सीओ साहा के साथ सार्जेंट मेजर ने विशेष वार्ता की. साथ ही जमीन का भौतिक सत्यापन किया गया. इस संबंध में सीओ साहा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर ऑफिस और टीओपी बनाने के लिए जमीन को देखने आये थे. उनके द्वारा पुलिस अंचल कार्यालय और पुलिस ठहराव केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव दिया गया है. इसके लिए जमीन चिह्नित किया गया है. मौके पर प्रधान सहायक प्रसिद्ध सिंह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सार्जेंट मेजर व सीओ ने टीओपी के लिए किया स्थल निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

