21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जयंती पर याद किये गये लौह पुरुष, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का शहादत दिवस भी मना

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेली की जयंती मनायी गयी. वहीं पूर्व पीएम आयरन लेडी इंदिरा गांधी के शहादत दिवस वर उन्हें याद किया.

देवघर . जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी, साथ ही देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के तौर पर मनायी गयी. पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के आरंभ में दोनों विभूतियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी आस्था जतायी व दोनों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसके बाद शहर के पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उनके बताये मार्ग पर देश व समाज की एकता, अखंडता व प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष मुकुंद दास ने कहा कि लौह पुरुष ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर नये भारत की नींव रखी, जिसे सदैव याद किया जायेगा. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प का श्रेष्ठ नमूना है. वहीं कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी तक दे दी थी. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने भी दोनों विभूतियों की जीवनी पर विशेष प्रकाश डाला. समारोह में जिला उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, महासचिव विवेक मिश्रा, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, कुमार बाबा, अजय कृष्णा पंकज, राकेश केशरी, पीयूष झा, अंकुर केशरी, महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल आदि ने अपने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel