सारवां. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को दो दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर सह अर्थराइटिस, मस्कूलोस्केलेटल शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डीपीएम सुबोध कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह और जेएमएम किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा ने किया. इस दौरान डॉ देवानंद तिवारी, डॉ जैकी शेखर, डॉ ललिता कुमारी, योग शिक्षक अमरजीत कुमार ने शिविर में आये वात रोग, नस रोग, घुटना दर्द, गैस के साथ अन्य विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों का इलाज किया. साथ ही स्वास्थ्य शिविर में मरीज को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. इस संबंध में डाॅ जैकी शेखर ने बताया कि पहले दिन शिविर में 150 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया. मौके पर वार्ड सदस्य संजय यादव, सुरेश यादव, गौरी राउत, धर्म यादव, अनिल मंडल समेत सहिया के साथ मरीज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

