सारवां. ब्लॉक में शनिवार को अंचलाधिकारी राजेश साहा की देखरेख में ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ की प्रशासनिक बैठक हुई. इस दौरान सीओ ने लंबित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में सरकारी भूमि का अतिक्रमण करनेवाले को चिह्नित कर उसकी सूचना अंचल कार्यालय को दें, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. वहीं, उन्होंने ग्राम प्रधान मूल रैयतों को कहा कि अधिक से अधिक लगान की वसूली कर लक्ष्य को प्राप्त करें. साथ ही इसका ध्यान रखें की मुख्य पथ के अगल-बगल कोई भी जमीन बंदोबस्ती नहीं करें. मौके पर रामदेव राय, गनौरी ठाकुर, भागीरथ हाजरा, शिवनारायण वर्मा, संतु महतो, नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व मूल रैयत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

