पालोजोरी. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को प्रखंड के छह सड़कों का सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया. इन सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की नई इबादत लीखी जाएगी. लोगों को निर्बाध बिजली मिले के इसके लिए तेजी से काम हो रहा है.
इन सड़कों का हुआ शिलान्यास :
प्रखंड की दुधानी पंचायत में लूसियो मोड़ से बेलमी-दुधनी पथ कुल लंबाई 1.64 किलो मीटर प्राक्कलन राशि 81 लाख रुपये, पालाेजोरी बाजार से देवघर सीमा भाया पिंडरा-भौंराडीह पथ कुल लंबाई 4.12 किलो मीटर प्राक्कलन 2 करोड़ 56 लाख रुपये, पीडब्लूडी रोड बिराजपुर से सालजोर सीमा भाया मोहनपुर-चकतरना पथ कुल लंबाई 1.75 किलो मीटर प्राक्कलन 1 करोड़ 4 लाख रुपये, पीडब्लूडी रोड फॉर्म नावाडीह से लोरिया भाया केंदुवाटांड़-भौंराडीह पथ कुल लंबाई 3.80 किलो मीटर प्राक्कलन 2 करोड़ 76 लाख रुपये, कचुआसोली से बेदगांवा भाया असहना पथ कुल लंबाई 2.81 किलोमीटर प्राक्कलन 1 करोड़ 64 लाख रुपये, पालोजोरी ब्लॉक से पीडब्लूडी पथ भाया जयनगरा पथ कुल लंबाई 5 किलोमीटर प्राक्कलन 2 करोड़ 56 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास हुआ. मौके पर अब्दुल रहीम, मुखिया कुमार राजीव रंजन, मिन्हाज आलम, नरेश यादव, दीपक भगत, मुबारक अंसारी, जयदेव मंडल, गोदावरी मंडल, जब्बार अंसारी, सोना राम मुर्मू, सुंदर मंडल, जयदेव मंडल, विवेक यादव, बिरू कापरी, मुखिया अंशुक साधु, शांती देवी आदि मौजूद थे.———
कुल 19.2 किलो मीटर सड़क का होगा सुदृढ़ीकरणपालोजोरी में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रखी आधारशिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है