सारठ. प्रखंड में जेएसएलपीएस की ओर से संचालित दीदी कैफे का मंगलवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह, नीति आयोग के फेलो विक्रम पांडेय, जेएसएलपीएस, पलास के बीपीएम विधुर झा ने निरीक्षण किया. दरअसल, डीएमएफटी फंड से जिले के विभिन्न प्रखंड में दीदी कैफे सही रूप से संचालित हो रहा है अथवा नहीं, इसको लेकर डीसी ने जांच का निर्देश दिया था. इस दौरान नीति आयोग के फेलो विक्रम पांडेय ने कहा कि सारठ व पालोजोरी में दीदी कैफे बेहतर ढंग से संचालित हो रहा है. इसको और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाये अभी अध्ययन किया जा रहा है. वहीं, बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड परिसर में केचुवाबांक आजीविका संकुलस्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से संचालित दीदी कैफे के सफल संचालन होते देख और अधिक सुविधा का विस्तार करने को लेकर प्रस्ताव भेजा जायेगा, जिसमें बैठने की व्यवस्था, वॉटर प्यूरीफायर व शेड, सोख्ता गड्ढा आदि निर्माण को लेकर प्रपोजल भेजा जायेगा, जिससे ब्लॉक आने जानेवाले ग्रामीणों व कर्मियों को सस्ते दर में भोजन व नाश्ता मिल सके. मौके पर मुख्य रूप से बीपीएम विधुर झा, लेखापाल अलीजा मिर्जा व बड़ी संख्या में दीदियां मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

