सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा दुबे मंदिर में सोमवर को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. अहले सुबह से ही कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा अर्चना की. इसकी पूजा को लेकर सारठ प्रखंड के अलावा, धनबाद, गिरीडीह, बोकारो समेत बिहार और पश्चिम बंगाल से श्रद्धालुओं ने बाबा का पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना कर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही पूजा समापन पर परम्परा के अनुसार बकरे की बलि हुई. वहीं, भव्य मेला का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा अर्चना कर मेला का आनंद लिया. विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने बाबा दुबे की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की विकास की मंगलकामना की. वहीं, विधायक की देखरेख में पूजा सम्पन्न हुआ. मौके पर मुखिया इंद्रदेव सिंह, पूर्व मुखिया महेश सिंह, मोहन राय, मनोज सिंह समेत दर्जनों लोगों पूजा की विधि-व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

