संवाददाता, देवघर : गांधी जयंती पर नगर निगम की ओर से बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन समारोहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर सफाई मित्रों को उनके अथक श्रम और अमूल्य योगदान के लिए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर किया गया. इसमें सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी सफाई मित्रों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब नागरिक भी सफाई कर्मियों के साथ सक्रिय सहयोग करें. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े में सफाई मित्रों ने दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभायी है. सफाई मित्रों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान सफाई में विशेष सतर्कता और तेजी बरती जाये, ताकि नगरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके. समारोह में मौजूद अधिकारियों और सफाई मित्रों ने संकल्प लिया कि आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

