प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर : देवीपुर थानांतर्गत रोशन मोड़-मधुपुर पथ में स्थित हरदिया पुल के समीप 20 जून की रात करीब 9:00 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक दुकानदार से पिस्तौल का भय दिखाकर नकद 16500 रुपये सहित दो मोबाइल व स्कूटी लूट लिये. घटना को लेकर मधुपुर थाना क्षेत्र के साप्तर गांव निवासी पीड़ित दुकानदार लोकेश कुमार वर्मा ने बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ देवीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लोकेश के अनुसार रोज सुबह 9:00 बजे साप्तर से वह अपनी दुकान सिमरा जाता है और शाम में 8.30 बजे से 9:00 बजे के बीच वापस लौटता है. 20 जून की रात लगभग 9:00 बजे रोशन मोड़ होकर वह घर लौट रहा था. हरदिया पुल के पहले बीच रास्ते में गाड़ी खड़ा कर दो लोग खड़े थे. साइड से वह क्रॉस किया तो ओवरटेक कर उसे उनलोगों ने रोक लिया और पीछे बैठे अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर कनपट्टी पर सटा दिया. इसके बाद उनलोगों ने 16500 रुपये सहित तीन मोबाइल व स्कूटी लूट लिये और भाग निकले. घटना के बाद वह पैदल घर पहुंचा और मामले की जानकारी देवीपुर थाना प्रभारी को मोबाइल पर दी. दूसरे दिन सुबह में जाकर थाने में लिखित शिकायत देते हुए उसने कार्रवाई की मांग की. मामला दर्ज कर देवीपुर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है