सारवां. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दरअसल, जयपुर जाने के क्रम में बीती रात को डकाय पुलिया के पास बाइक पर पीछे बैठी महिला रोहिना बीबी( 35) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं, मंगलवार को सारठ की ओर से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सारवां के वर्मा मोड़ के पास दीवार से टकरा गयी, जिसमें पहरीडीह गांव के मुकेश मांझी (25) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सड़क दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के देवघर रेफर कर दिया गया. जबकि सारवां-मधुपुर मार्ग के बधनी मोड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक पुलिया से टकरा गयी, जिसमें कुंडा थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी निवासी सपन दता (28), रोहित यादव (23) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां घायलों को भर्ती कर उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायल सपन को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

