वरीय संवाददाता, देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल मैदान में 64वां सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आरएल सर्राफ हाइस्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें देवघर प्रखंड के सात विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभायी. अंडर-17 बालक वर्ग में जीएस हाइस्कूल,आर मित्रा प्लस टू स्कूल, प्लस टू हाइस्कूल कोयरीडीह, हाइस्कूल चांदडीह, आरके हाइस्कूल जसीडीह, आरएल सर्राफ हाइस्कूल, प्लस टू हाइस्कूल मानिकपुर आदि स्कूल शामिल हुए. मैच की शुरुआत देवघर प्रखंड के बीपीओ रोशन कुमार सिंह व आरएल सर्राफ हाइस्कूल की प्रभारी जूली प्रसाद की मौजूदगी में हुई. इस दौरान अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मैच आरएल सर्राफ और आर मित्रा प्लस टू स्कूल के बीच हुआ. फाइनल मैच की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने फुटबॉल में किक मारकर की. इस मुकाबले में आरएल सर्राफ की टीम 2-1 से विजयी रही. विजयी टीम को डीइओ ने ट्राॅफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर परियोजना के फील्ड मैनेजर रामसागर चौधरी, शीतांशु सिन्हा, राहुल भारद्वाज, संजय वर्मा, प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक शेख मो शाहिद, संतोष कुमार पटेल, पंकज सिंह, मधुसूदन सिंह, राकेश रंजन, ठाकुर मणि भूषण, निर्मलेन्दु गायन, हरिदास राय, निर्मल वर्मा, श्याम मिलन मौर्य, मयूरी कुमारी आदि मौजूद थे. मैच रेफरी की भूमिका लल्लन निभा रहे थे. कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन सिंह ने किया. हाइलाइट्स प्रखंडस्तरीय 64वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है