मधुपुर. शहर के पीएच मिशन मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वार्ड नंबर 3, 5, 6 व 7 के लाभुक आये हुए थे. मौके पर सीओ यामुन रविदास व नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने दो आय प्रमाण पत्र, एक जाति प्रमाण पत्र व सर्वजन पेंशन योजना के नौ स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को सौंपा. शिविर में पीएम आवास योजना के 4, राशन कार्ड के 30, मुख्यमंत्री सारथी योजना के 45 व मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 200 आवेदन प्राप्त हुआ. स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. जिसमें 164 मरीजों के स्वास्थ्य की विभिन्न जांच की गयी. सीओ ने बताया कि सेवा के तहत इस शिविर में लोगों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान करके स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर सीआई निरंजन रजक, विश्वजीत कुमार, राजस्व उप निरीक्षक सुनील दास, राजेंद्र यादव, मो. नवाज शाहिद, भेपेन्द्र भगत, जयलाल वर्मा, अमरजीत पासवान, मो. औरंगजेब, फैयाज केसर, अल्ताफ हुसैन, खुर्शीदा बानो, रसीद खान, नौशाद आलम, समीर आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर शहरी क्षेत्र में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

