10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीरामकृष्ण आश्रम में दिखा सर्वधर्म समभाव का नजारा, गोपालजी के आगमन पर मनाया गया उत्सव

मधुपुर के पनाहकोला मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान

मधुपुर. शहर के पनाहकोला स्थित सर्व धर्म समभाव का मंदिर श्री रामकृष्ण आश्रम का वार्षिकोत्सव पूजा-पाठ, हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ हर्षोल्लास पूर्वक रविवार को मनाया गया. बताया गया कि मां शारदा जयंती व श्री गोपाल जी के आगमन के अवसर पर इस उत्सव का आयोजन किया जाता है. आश्रम में विधिवत पूजा, हवन कीर्तन के साथ सैकड़ों लोगों के बीच महाभोग का प्रसाद बांटा गया. सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण, खिचड़ी, खीर, सब्जी, चटनी और बुंदिया का प्रसाद जमीन पर बैठक कर सामूहिक रूप से ग्रहण किया. मंदिर परिसर में हिंदू, मुस्लिम सभी एक साथ जमीन पर बैठकर महाभोग प्रसाद ग्रहण किया, जो आश्रम का सर्व धर्म समभाव की मिसाल है. आश्रम के सभापति सत्य प्रकाशानंदजी महाराज, स्वामी सत्य शिवानंदजी महाराज, बहन कौशिकी प्रणा समेत कई संत उत्सव में शामिल हुए. आयोजन में बंगाली समुदाय के बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. आयोजन में बंगाल के दुर्गापुर, शिउडी, बोलपुर, बांकुड़ा, कोलकाता, आसनसोल, जामताड़ा से श्रद्धालु पहुंचे थे. बताया जाता है कि इस आश्रम की स्थापना स्वामी सत्य शिवानंद जी महाराज ने 1941 ई० में किया था. उत्सव में शामिल स्वामी सत्य शिवानंदजी महाराज ने कहा कि जातो मत, तातो पथ ऐसा भगवान कृष्ण मानते थे. वह मानव सेवा को सच्चा धर्म समझते थे. उन्हीं की प्रेरणा से आश्रम का संचालन हो रहा है. यह आश्रम सर्वधर्म समभाव का संदेश देता है. मंदिर में प्रतिवर्ष उत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर आश्रम को विभिन्न फूलों और बिजली के बल्वों से सजाया गया था. इसको लेकर आसपास की वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. हाइलार्ट्स : मधुपुर के पनाहकोला मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel