9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक में हेल्थ कैंप को लेकर चर्चा

रेडक्राॅस सोसाइटी की मासिक बैठक आयोजित

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगाल रोड स्थित अग्रसेन भवन सभागार में शनिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की मासिक बैठक सोसाइटी के चैयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सचिव महेंद्र घोष ने तीन माह में किये गये समिति के विभिन्न कार्यों को उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा. बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि की गयी. वहीं, सोसाइटी के कोषाध्यक्ष रंजन कुमार ने समिति के आय व्यय को पूर्ण रूप से विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया. इस दौरान चैयरमेन ने कहा कि आज कि बैठक में रेडक्रॉस के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें आने वाले महीने में शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही नये सदस्यों को संस्था से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह के धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कन्नू, संयुक्त सचिव प्रेम पाठक, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार, रंजीत डालमिया, ऐनुल होदा, राजेश कुमार दुबे, मालती सिन्हा, सुचेता घोष, दीपक मिश्रा, गौरव जयसवाल, विवेक बथवाल, अमित मोदी, आलोक पंडित, साकिब खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel