मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की पथलजोर पंचायत के जीतपुर गांव में मंगलवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ अरुण गुटगुटिया ने किया. शिविर में चिकित्सक डॉ नीलोत्पल ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की गयी. वहीं, चिकित्सक ने लोगों को आवश्यक परामर्श भी दिया. साथ ही निः शुल्क दवा भी दिया गया. शिविर में मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने भी सेवा दिया. मौके पर मुखिया मोनिता मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य मरियम टुडू, जिप सदस्य सोनी सोरेन, पूर्व मुखिया शिवलाल किस्कू, महेंद्र घोष, कन्हैया लाल कन्नू, शाहिद अलीमि, काली प्रसाद झा, रवि सिंह, साकिब खान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

