मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित रेडक्राॅस सोसाइटी परिसर में सोमवार को गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन डाॅ अरूण गुटगुटिया ने की. इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य ढंग से सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में आयोजन समिति का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से 42 सदस्यों को समिति में जोड़ा गया. साथ ही कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों के गठन का निर्णय लिया गया. चेयरमैन डॉ गुटगुटिया ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए गौरव का पर्व है और इसके आयोजन में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है. मौके पर अरविंद कुमार, महेंद्र घोष, हेमंत नारायण सिंह, सुबल प्रसाद सिंह, ऐनुल होदा, पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, राम सेवक पासवान, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, शाहीद आलिमी, रंजन सिन्हा, सच्चिदानंद सिंह, गुड्डू दुबे आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर रेडक्राॅस सदस्यों की हुई बैठक आयोजन समिति में 42 सदस्यों को जोड़ने पर बनी सहमति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

