वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड सरकार गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निषिद्ध मादक पदार्थों के खिलाफ राज्यव्यापी जागरुकता अभियान के तहत आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका जुली प्रसाद के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. विद्यालय से प्रभात फेरी निकल कर बजरंगी चौक होते हुए बाजला चौक, सारवां मोड़, पुराना बस स्टैंड, फव्वारा चौक से वापस विद्यालय में समाप्त हुआ. इस प्रभात फेरी में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मी समेत छात्र शामिल हुए. प्रभात फेरी में छात्रों ने नशे को जो अपनायेगा, पूरा जीवन पछताएगा.., जो करेगा नशा, होगी उसकी बुरी दशा… आदि नारे लगाये. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है, जो भी शख्स नशे के चंगुल में फंसा, वो अपने साथ-साथ धन-संपत्ति व शरीर का हृास कर लेते हैं. इसलिए नशे से दूर रहें. यदि उसकी लत में आ गये, तो समय रहते उस दलदल से निकलने की कोशिश करें. उसी में शख्स का उसके परिवार की भलाई है. हाइलाइट्स आरएल सर्राफ स्कूल के छात्रों ने निकाली जागरुकता प्रभात फेरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है