पालोजोरी. ब्लॉक में सोमवार को ग्राम प्रधान मूल रैयत मांझी संगठन की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रसाद साह ने की. बैठक में ग्राम प्रधान मूल रैयत मांझी संगठन के सदस्यों ने सबसे पहले सरकार की ओर से लागू किये गये पेसा कानून की सराहना करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया. वहीं, विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. ग्राम प्रधानों ने कहा कि पिछले आठ माह से उनका सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए विभाग अविलंब उनका सम्मान राशि का भुगतान करें. इसके अलावा प्रधान अपने रैयतों को लगान रसीद उपलब्ध कराएं ताकि उनका जाति आय समेत अन्य आवेदनों का कार्य अविलंब से हो सके. साथ ही लगान की राशि जल्द से नजारत में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रधानों द्वारा उनके क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण की सूची अंचल कार्यालय में जमा की गयी है. इसपर जल्द से कार्रवाई हो इसके लिए अंचलाधिकारी से मिलकर आग्रह किया जायेगा. इसके अलावा अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर ग्राम प्रधान संघ के प्रखंड सचिव सुबल चंद्र दास, अब्दुल गफूर मियां, भक्ति पद दे, दिलदार मियां, रंजीत कुमार सिंह, कार्तिक रूज, गुलाब प्रसाद साह, निमाई मंडल, गणेश सिंह, गिरधारी चार, धीरेन मंडल, सुबोध कुमार सिंह, सोहन बास्की, शंकर राय, रेशम राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पेसा कानून लागू करने पर सरकार को दिया धन्यवाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

