21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : काम पर जा रहे जरूरतमंद प्रवासियों को रेलवे ने उपलब्ध कराया भोजन का पैकेट

जसीडीह स्टेशन परिसर में रेल प्रशासन ने नयी पहल की है. छठ पर्व के बाद काम पर लौटने वाले जरुरतमंद यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह स्टेशन परिसर में रेल प्रशासन की ओर से एक नयी पहल की गयी है. छठ पर्व के बाद काम पर लौटने वाले जरुरतमंद यात्रियों को बुधवार को स्टेशन परिसर में भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया. इस दौरान करीब 1000 हजार यात्रियों के बीच भोजन का वितरण किया गया. भोजन उन यात्रियों को दिया गया, जो छठ पर्व के बाद लंबी दूरी तय कर अपने काम पर लौट रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार भोजन का वितरण सत्संग आश्रम के सहयोग से किया गया. भोजन मिलने से यात्रियों के चेहरे पर काफी उत्साहित दिखे. यात्रियों ने रेलवे की इस नयी पहल की काफी सराहना की. इससे दूर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इस तरह की सुविधा समय समय पर मिलनी चाहिए. जसीडीह स्टेशन से ताम्बरम जाने वाली ट्रेन सहित दूर जाने वाली ट्रेन के यात्री को सुविधा उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर ऋषि देव कुमार, अनूप निराला, मालगोदाम अधीक्षक अमित कुमार झा, संतोष साह, मिथिलेश कुमार, बीके सिन्हा, मनोज कुमार पासवान, आरपीएफ एएसआई अनाथ बंथु राय, संजीव गुप्ता, बास्की चौधरी, केके दास, एसएन दास, नीलू चौधरी आदि रेल कर्मी मौजूद थे. *सत्संग आश्रम के सहयोग से रेलवे ने भोजन पैकेट का किया वितरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel