मधुपुर. रेलवे सुरक्षा बल मधुपुर ने ऑपरेशन अमानत के तहत ट्रेन में यात्रियों के छूटे हुए बैग बरामद कर उन्हें सौंप दिया. बताया जाता है कि पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल के अधिकारियों के निर्देशानुसार त्वरित व सतर्क कार्रवाई के माध्यम से यात्री सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाये रखते हुए उक्त कार्रवाई की गयी है. आरपीएफ कर्मियों ने नियमित जांच के दौरान ट्रेनों से दो छूटे हुए बैग बरामद किया. बैग में एक मोबाइल फोन सहित निजी सामान थे, जिनको सत्यापन और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद सुरक्षित रूप से उनके मालिकों को लौटा दिया गया. यह बरामदगी ऑपरेशन अमानत के तहत किया गया, जो रेलवे सुरक्षा बल की एक विशेष पहल है और जिसका उद्देश्य यात्रियों के खोए या छुटे हुए सामान का पता लगाना व उसे संबंधित लोगों को वापस करना है. यह अभियान न केवल मूल्यवान वस्तुओं के दुरुपयोग को रोकता है. बल्कि यात्रियों को इसके लिए भी आश्वस्त करता है कि उनका सामान रेल सुरक्षा बल की सतर्क देखरेख में सुरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

