मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के कजरा टेंडरी रोड के निकट अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जाता है कि पतरो नदी के कजरा टंडेरा घाट से बालू उठाव कर ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस गश्ती दल को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करके थाना ले आया. आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस ने जिला खनन विभाग को सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

