मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पसिया स्थित शालोम स्कूल में बुधवार को देवघर साहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में अंतर-विद्यालय क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शबाना खातून व राम सेवक सिंह गुंजन ने किया. कार्यक्रम में बच्चों ने दो आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया. लिटिल लाइट ऑफ माइन गीत पर नन्हे बच्चों का मनमोहक नृत्य व झारखंड की संस्कृति को दर्शाता हुआ पारंपरिक संथाली लोकनृत्य प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में साहोदय समूह से कुल चार विद्यालय शालोम स्कूल मधुपुर, मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी मधुपुर, आनंदालय पब्लिक स्कूल जगदीशपुर व महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधुपुर ने भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में कुल 10 राउंड हुआ. जिनमें सामान्य ज्ञान, विज्ञान, तकनीक, चित्र एवं ऑडियो पहचान, वर्तमान घटनाएं, खेल, रैपिड फायर और ग्रैंड फिनाले शामिल था. प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 -12 में प्रथम स्थान शालोम स्कूल की खुशी कुमारी व पीहू कुमारी, द्वितीय स्थान मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी की फिजा कौशर, अब्दुल रहमान अशगर व तृतीय स्थान महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की साक्षी कुमारी, कुलदीप कुमार ने प्राप्त किया. वहीं, कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6–8 में प्रथम स्थान मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी कल्याणी कुमारी व ऋतिक रोशन, द्वितीय स्थान शालोम स्कूल के अभिषेक कुमार व विवेक कुमार व तृतीय स्थान आनंदालय पब्लिक स्कूल, जगदीशपुर के अदिति गुप्ता व जैनब परवीन सफल रही. सफल प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक शीला पोंडराज, एंथनी फ्रांसिस, अंजू पोंडराज आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विद्यालय में क्विवज प्रतियोगिता आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

