सारवां. प्रखंड क्षेत्र के दुखियानाथ मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में धूमधाम से पूजा का आयोजन, भव्य पंडाल का निर्माण व आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने, मेला परिसर में विद्युत रोशनी की व्यवस्था करने समेत अन्य प्रस्ताव लिया गया. इस दौरान पांचूडीह गांव के पार्थ सारथी चौधरी की ओर से प्रतिमा देने की बात कही गयी. मौके पर उपाध्यक्ष संजय राय, सचिव नरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन पोद्दार, रविकांत पत्रलेख, वीरू यादव, छोटू सिंह, मंटू लश्कर, अनूप झा, आशुतोष झा, बालमुकुंद राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

