करौं. प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सीसा रानी तिग्गा, बीडीओ हरी उरांव, सीओ ऋषिराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर शिविर के माध्यम से महिला अत्याचार बाल श्रम बाल विवाह दहेज प्रथा एवं पॉक्सो एक्ट समेत अन्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रखंड एवं अंचल में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिविर में सार्वजनिक पेंशन योजना 7, अबुआ आवास 5, पीएम आवास 5, दिव्यांग को दो ट्राइसाइकिल, जॉब कार्ड 10, जेएसएलपीएस के महिलाओं को 30 लाख का चेक वितरण किया गया. मौके पर थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती, टिंकू दास, नंदलाल बर्मा, नित्यानंद यादव, शशि यादव, इमामुद्दीन अंसारी, अशोक कुमार झा, प्रणय कुमार सिन्हा, मेघनाथ सिंह, सूरज सिंह, मनोज मुर्मू, अखिलेश मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

