देवीपुर. देवीपुर थाना परिसर में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दो चौकीदारों विशेश्वर राउत व मदन तुरी को भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने कहा कि थाना में लंबे समय तक इन्होंने अपनी सेवा दी है. दोनों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ किया है. रात-दिन थाना व क्षेत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इनकी सेवाएं न केवल थाना परिवार बल्कि जनता के लिए भी प्रेरणास्रोत रही है. उन्होंने कहा कि ये सदैव स्मरणीय रहेंगे. वहीं, उपस्थित लोगों ने इनके उज्ज्वल स्वस्थ और सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही थाना प्रभारी समेत चौकीदारों ने सेवानिवृत चौकीदार को अंग वस्त्र व अन्य सामान देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव, पूर्व मुखिया बबलू पासवान, सहित चौकीदार नंदकिशोर तुरी, विवेक रमानी, पूरण मिर्धा, दीनदयाल पासवान, कपिल तांती, संजय तुरी, पवन आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देवीपुर थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

