मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बदिया गांव में भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने कहा कि भारत का संविधान अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस को मनाया जाता है. भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था, मगर यह 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ था. उन्होंने कहा कि बीआर आंबेडकर ने भारत के संविधान के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभायी थी. वे संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे, जिसके कारण उन्हें संविधान का निर्माता कहा जाता है. पार्टी नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कार रहीं है. मौके पर धनंजय रवानी, रवींद्र भैया, उत्तम दास, सहदेव दास, सुकदेव दास, झालो देवी, मालो देवी, दिनेश दास, पिंकी देवी, कुमा देवी, विजय दास समेत भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

