16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पेंशनर भवन में अभियंता दिवस पर समारोह, छह अभियंताओं को किया सम्मानित

झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की ओर से पेंशनर भवन में डॉ एम विश्वेश्वरैया की जयंती पर 58वां अभियंता दिवस समारोह आयोजित किया गया. सभी ने विश्वेश्वरैया के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया.

देवघर. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर की ओर से पेंशनर भवन में डॉ एम विश्वेश्वरैया की जयंती पर 58वां अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बलराम सिंह, विशेष अतिथि फूलन प्रसाद, पूर्व सचिव झारखंड पेंशनर कल्याण समाज राजेंद्र प्रसाद संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौजूद अतिथियों ने विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया व उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र और विश्वेश्वरैया की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया. संयुक्त सचिव राम ईश्वर सिंह ने स्वागत भाषण में विश्वेश्वरैया की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. अध्यक्षता करते हुए संतोष कुमार ने कहा कि अभियंता एक व्यापक शब्द है. इसे किसी खास तकनीक या संवर्ग से नहीं जोड़ा जा सकता है. इस कार्यक्रम में अभियंता सुबोध प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद बरनवाल ,रामदास मंडल, अनिल कुमार पांडेय, सरयू प्रसाद सिंह व नव गोपाल घोष को सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में विशेष पहल की थी, जो अभियंताओं के लिए अनुकरणीय है. मौके पर जयप्रकाश चौधरी, बलराम सिंह, परमेश्वर साह, अवध बिहारी प्रसाद, गंगाधर सिंह, दिनेश कुमार, जयप्रकाश चौधरी, यमुना प्रसाद लक्ष्मीरामका, फूलन प्रसाद आदि ने विचार रखे, जबकि सुधीर कुमार यादव ने गजल गाया और समारोह को रोचक बना दिया. मंच संचालन सचिव जयप्रकाश सिंह ने किया. माैके पर रामकिशोर सिंह, रामाज्ञा दुबे, श्रीनिवास सिंह, सुनील कुमार ठाकुर, बीके सिंह, शशिकांत झा, श्रीनिवास सिंह, राकेश चंद्र राय, अर्जुन सिंह, सुभाष शेखर सिन्हा, दीपक कुमार लाल, राज किशोर प्रसाद सिन्हा, शशि शेखर सिंह, नंदकिशोर साहू, बिंदेश्वरी महतो, नवल किशोर सिंह, सुरेंद्र शर्मा, नागेश्वर प्रसाद सिंह, लीलाधर यादव, राजकुमार सिंह, राजेंद्र भगत, अशोक कुमार पांडेय, पीके मालवीय, विपिन कुमार सिंह, कुमार शिव प्रिय, सत्यजीत सिंह, अजीत कुमार, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel