वरीय संवाददाता, देवघर. एक बीमार व्यक्ति को अलग-अलग संस्था की ओर से 37 लाख रुपये की मदद दिलाने के नाम पर 24020 रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. सोमवार दोपहर बाद अपनी शिकायत देने पीड़ित जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी ललित कुमार झा साइबर थाना पहुंचे. आवेदन देकर उसने पुलिस से ठगी की रकम वापस दिलाने का आग्रह किया है. पीड़ित के मुताबिक सोशल साइट फेसबुक पर मदद का प्रचार देखकर मिस कॉल किया. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने वीडियो कॉल कर कहा कि वह गरीबों की मदद करता है. पीड़ित ने उससे कहा कि 12 लाख रुपये मदद मिलने से बीमारी का इलाज हो जायेगा व कर्ज भी समाप्त हो जायेगा. हेल्प चार्ज के नाम पर पहले उससे 1000 रुपये व दोबारा 2000 रुपये ऑनलाइन मंगवाया. उसके बाद एसबीआई मैनेजर के नाम काॅल कर कहा गया कि यूके से 12 लाख मिल चुका है. किंतु रुपये में बदलने का शुल्क 7000 रुपये लगेगा. किसी तरह उसे 1000 भेजकर बाद में रुपये प्राप्त होने पर बाकी पैसे भेजने की बात कही गयी. दोबारा कॉल कर कहा कि पैसे दिये बिना राशि ट्रांसफर नहीं हो रहा है. उक्त रुपये भेजने के बाद कहा कि एक दूसरे संस्था से 25 लाख मिलेगा. इसके लिये उससे पुन: 6000 रुपये मांगे गये. उक्त रुपये भेजने के बाद दूसरे मद में 1020 रुपये लिया गया. इसके बाद उससे इनकम टैक्स के नाम पर 12000 मांगे गये. कुल मिलाकर विभिन्न मद में पीड़ित से आरोपित ने 24020 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली. मामले में पुलिस से पीड़ित ने ठगी की रकम वापस दिलाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उक्त रकम में से कुछ रुपये उसने कर्ज लेकर भेज दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

