संवाददाता, देवघर . देवघर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. राष्ट्रपति भवन से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व देवघर एम्स प्रबंधन को सूचना भेजी गयी है. एम्स की ओर से दीक्षांत समारोह में आने के लिए राष्ट्रपति से आग्रह किया गया था. राष्ट्रपति दोपहर ढाई बजे देवघर एम्स में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एम्स प्रबंधन ने सारी तैयारियां शुरू कर दी है. दीक्षांत समारोह स्थल व एकेडमिक हॉल, प्रशासनिक हॉल आदि को पूरी तरह से व्यवस्थित व साजो-सज्जा की जायेगी. पूरे कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. इस समारोह में प्रोटोकॉल के तहत झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि 11 जून को राष्ट्रपति के आगमन की स्वीकृति मिल गयी है. एम्स के पहले दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. समारोह में पास आउट होने वाले छात्रों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति 10 जून की शाम को ही देवघर आ जायेंगी व रात्रि विश्राम देवघर में करने के बाद 11 जून की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है