मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर में योर्स संस्था के तत्वावधान में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित जैक, आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं में बेहतर रिजल्ट आने वाले 34 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर जैसे छोटे शहर से राज्य व जिला स्तर पर टॉपर छात्रों का आना गर्व की बात है. आज उन्हें भी आपकी सेवा का अवसर मिला है. शिक्षा के क्षेत्र में जितनी आवश्यकता होगी, वे सहयोग देने के लिए तैयार है. कहा कि प्रत्येक प्रखंड में पुस्तकालय खोले जाएंगे. जल्द ही शहर के भेड़वा में अंबेडकर पुस्तकालय शुरू होगा. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें और शादी के लिए बचत की जगह उनकी शिक्षा में निवेश करें. इस कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद,सीओ यामुन रविदास, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, योर्स के अध्यक्ष सुभाष सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है