सारवां. प्रखंड क्षेत्र स्थित सीएचसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ शिशु सुरक्षा जननी कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ अभय कुमार, डॉ अनुराधा ने सुदूर क्षेत्रों से शिविर में आयी गर्भवती माताओं की जांच कर उपचित परामर्श दिया. साथ ही उनलोगों को आयरन की गोली के साथ विटामिन की दवाइयां दी गयी. इस संबंध में प्रभारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि शिविर ने 130 की जांच कर विटामिन की गोली दी गयी है. जांच में बीडीएम प्रशांत कुमार, उषा किरण, पूनम कुमारी, प्रभाकर पत्रलेख के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

