11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी का बाबा नगरी देवघर में ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, डॉ निशिकांत दुबे ने भेंट की भगैया सिल्क की चादर, देखें फोटो…

देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. वापसी के वक्त भी प्रधानमंत्री से भाजपा के कई लोग मुलाकात करेंगे.

अमरनाथ पोद्दार, देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11:00 बजे तीसरी बार बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी को भगैया सिल्क का चादर भेंट किया. उस पर कमल के फूल की आकृति बनी हुई थी. जो भाजपा का सिंबल भी है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे से ही बाबा बैद्यनाथ को नमन कर हेलीकॉप्टर से बिहार के जमुई के लिए रवाना हो गये.

Pm Modi 740
पीएम मोदी का बाबा नगरी देवघर में ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, डॉ निशिकांत दुबे ने भेंट की भगैया सिल्क की चादर, देखें फोटो... 6

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जमुई के खैरा प्रखंड में बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इससे पहले देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी, देवघर विधायक नारायण दास, राजमहल विधायक अनंत ओझा, देवघर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के अलावा बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा श्री श्री गुलाबनंद ओझा, पंडा धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल झा मंटू उपस्थित रहे.

Pm Modi 739
पीएम मोदी का बाबा नगरी देवघर में ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, डॉ निशिकांत दुबे ने भेंट की भगैया सिल्क की चादर, देखें फोटो... 7

सभी ने बारी-बारी से प्रधानमंत्री से मुलाकात की. बता दें कि उनके जमुई से लौटने के बाद देवघर एयरपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के 11 मंडल अध्यक्ष भी उनसे मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत करने वालों की सूची में दुमका सांसद सुनील सोरेन और गोड्डा विधायक अमित मंडल का भी नाम था. लेकिन दोनों नहीं पहुंचे थे.

Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित 27 नेताओं को राहत

Pm Modi 738
पीएम मोदी का बाबा नगरी देवघर में ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, डॉ निशिकांत दुबे ने भेंट की भगैया सिल्क की चादर, देखें फोटो... 8

पीएम मोदी ने जमुई की चुनावी सभी में आरजेडी और कांग्रेस को घेरा

बता दें कि प्रधानमंत्री ने बिहार के जमुई में आरजेडी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तब कभी कोई शिकायत नहीं आयी. इसके अलावा उन्होंने सभा में दिवंगत रामविलास पासवान को भी याद किया और उनके बेटे चिराग पासवान को अपना छोटा भाई बताया.

Pm Modi 737
पीएम मोदी का बाबा नगरी देवघर में ऐसे हुआ जोरदार स्वागत, डॉ निशिकांत दुबे ने भेंट की भगैया सिल्क की चादर, देखें फोटो... 9
Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel