20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 4.5 लाख किसानों के खाते में PM फसल बीमा का हुआ भुगतान, 4 साल बाद भेजे गये 400 करोड़

झारखंड में वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बकाया बीमा राशि का भुगतान शुरू हो गया है. केंद्रीय बीमा कंपनी से सीधे किसानों के खाते में बीमा के पैसे भेजे जे रहे हैं.

PM Fasal Bima Yojana: झारखंड के 4.5 लाख किसानों के खाते में फसल बीमा का 400 करोड़ रुपये चला गया है. शेष दो लाख किसानों को खाते में फसल बीमा की राशि देने की तैयारी बीमा कंपनियों ने की है. किसानों का खरीफ 2018 से लेकर रबी 2019-20 तक का पैसा बकाया था. बीमा कंपनियों को प्रीमियम का पैसा नहीं मिलने के कारण किसानों को बीमा का पैसा नहीं दिया जा रहा था.

वर्तमान सरकार ने किसानों को सही समय पर लाभ नहीं मिलने के कारण फसल बीमा करने से मना कर दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य और बीमा कंपनियों के बीच मध्यस्थता की. इसमें तय हुआ था कि राज्य सरकार बीमा कंपनियों का बकाया प्रीमियम देगी. इसके बाद बीमा कंपनी किसानों को खाते में राशि देगी. सहकारिता विभाग के अनुसार, पूरे देवघर जिले में 73,115 किसानों ने पीएम फसल बीमा कराया था, इसमें 12 अप्रैल तक कुल 64,050 किसानों को 151 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है. शेष 9,065 किसानों को अगले एक सप्ताह के अंदर खाते में राशि भेजी जायेगी.

कृषि मंत्री बादल की पहल पर 21 दिनों के अंदर भुगतान हुआ शुरू

पूरे राज्य में कुल 6,83,922 किसानों का पीएम फसल बीमा की राशि बकाया था, जिसमें 810 करोड़ रुपये का भुगतान बीमा कंपनी को करना है. केंद्रीय बीमा कंपनियों से चार साल पुराने बकाये इस बीमा राशि काे किसानों तक लाने में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मुख्य भूमिका निभायी. कृषि मंत्री ने पहले केंद्रीय बीमा कंपनियों के साथ बैठक कर यह शर्त रखी कि राज्य सरकार तभी 362 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि जमा करेगी, जब बीमा कंपनी 21 दिनों के अंदर बीमा राशि का भुगतान कर देने का शपथ पत्र देगी. कृषि मंत्री की इस शर्त के अनुसार बीमा कंपनियों ने शपथ पत्र दायर किया व किसानों को उनके खाते में भुगतान शुरू कर दिया.

एआइसी का 320 करोड़ देना है क्लेम

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया (एआइसी) का करीब 320 करोड़ रुपये क्लेम के रूप में किसानों को देना है. इसके अतिरिक्त ओरिएंटेल इंश्योरेंस को 322, बजाज एलायंस को 52.12 करोड़, आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड का 93.33 करोड़, एचडीएफसी का करीब 27 तथा रॉयल सुंदरम का 13 करोड़ का क्लेम बकाया था. इसमें से एआइसी ने 1.41 लाख किसानों का 261 करोड़ भुगतान कर दिया है. ओरिएंटल इंश्योरेंस ने 467 किसानों का 48 लाख, बजाज एलायंस ने 87601 किसानों का 39 करोड़, आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड ने 1.18 लाख किसानों का 93.70, एचडीएफसी ने 53 हजार से अधिक किसानों के खाते में 27 करोड़ जमा कर दिया है. रॉयल सुंदरम ने भी किसानों के खाते में 1.46 करोड़ जारी कर दिया है.

सुखाड़ का पैसा एजेंसियां लेकर फरार थीं. हमने वादा किया था कि किसानों का पैसा किसी भी हाल में एजेंसियों के पास नहीं रहने देंगे. किसानों का पैसा हर हाल में उनके खाते में दिला के रहेंगे.

-बादल पत्रलेख, कृषि मंत्री

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel