8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर : सड़क सुरक्षा को लेकर दिलायी गयी शपथ

सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता रथ किया रवाना

प्रतिनिधि देवीपुर ; राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक से जागरुकता रथ को रवाना किया. बीडीओ विजय राजेश बारला व सीओ खेपलाल राम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलायी. इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की. उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. कहा कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति दिखे तो उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में मदद करें ताकि उसकी जान बच सके. कहा कि सड़क सुरक्षा जागरुकता से ही बढ़ायी जा सकती है. इसी उद्देश्य से जागरुकता रथ का रवाना किया गया है. यह पूरे प्रखंड में घूम घूम कर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बतायेंगे. कहा कि निर्धारित गति में वाहन चलाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांध लें. वहीं कम उम्र के बच्चों को किसी भी हाल में मोटरसाइकिल नहीं चलाने देने की अपील की. मौके पर एमओ राज रोहित, बीपीआरओ बिनोद दास, बीटीएम रामावधार सिंह समेत कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता रथ किया रवाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel