सारठ . गंगा दशहरा के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर सारठ प्रखंड के सबैजोर स्थित अमृत सरोवर पर पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, जेएसएलपी एस के बीपीएम विष्णु झा, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल ने किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत आज प्रखंड के 11 जगहों पर पौधरोपण किया जा रहा है. यह आने वाले पीढ़ी के लिए एक अच्छा कार्य है, जिससे उनको पूरा वातावरण हरा भरा मिलेगा. पौधे लगाना ही नही बल्कि एक-एक पौधे की रक्षा पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग करेंगे. इसके अलावे साथ छठ घाट पर बीडीओ की मौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने पौधरोपण किया, साथ ही छठ घाट पर सफाई की. इस दौरान मध्य विद्यालय गोपीबांध , प्रखंड परिसर ,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में भी पौधरोपण के साथ झाड़ू लगाया गया. मौके पर 20सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्ज़ा, एमओ मो अजहर हक, सुधीर सिंह , बीपीओ डेविड गुड़िया, विनय कुमार, ईए शुभम स्वराज, समन्यवक मोहन मेहरा, उप मुखिया सनोज गुप्ता, पंसस मिथिलेश सिन्हा, विक्रम सिंह, शालिग्राम मंडल, उज्ज्वल सिंह, सखी मंडल के दीदी रूमा कुमारी समेत बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मोजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है