13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी को लेकर पेट्रोल पंप पर फायरिंग के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

मधुपुर थाना क्षेत्र के सपहा ओझा मोड स्थित बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर

मधुपुर. थाना क्षेत्र के सपहा ओझा मोड स्थित बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग किये जाने के दोनों आरोपी घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है. उक्त मामले में पेट्रोल पंप के कर्मी के द्वारा चिह्नित किये गये दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. बताते चले कि दो लाख की रंगदारी मांगते हुए दो युवकों ने पिछले 7 अप्रैल को पेट्रोल पंप पर हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया था. युवकों द्वारा फायरिंग किये जाने की पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. इस संबंध में पंप में कार्यरत कर्मी मीना बाजार निवासी दीपक रजक ने थाना में दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें थाना क्षेत्र के हरलाटांड़ निवासी विकास कुमार पाण्डेय उर्फ मीकू पाण्डेय व पटवाबाद नैयाडीह निवासी साकिब अंसारी को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप पर दिन दहाड़े करीब 3.20 बजे दो युवकों ने पंप मालिक को बुलाने और दो लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए पिस्तौल से फायरिंग की थी. रुपया नहीं दिया तो गोली खाने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी थी. घटना की सूचना पर पुलिस पंप पर पहुंच कर एक खोखा भी वहां से बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel