10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारगोमुंडा : युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव

लोगों ने शव के साथ करीब साढ़े चार घंटा तक थाना को घेरे रहा

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के लहरजोरी गांव के पहरीडीह तुरी टोला निवासी बाइक सवार युवक रंजीत तुरी (25) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में पुलिस वाहन से बाइक में धक्का मारने का आरोप लगाते हुए हजारों की संख्या में शनिवार को गुस्साये ग्रामीणों ने मारगोमुंडा थाने का घेराव किया व मुआवजे की मांग करते हुए थाने पर पथराव किया. हालांकि पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस के बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण दोपहर दो बजे मृतक का शव पहुंचने के बाद थाना पहुंचे व घेराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी व हो हंगामा किया. थाना घेराव की सूचना मिलने ही काफी संख्या में आसपास के थाना से पुलिस बल मंगाकर तैनात किया था. उग्र ग्रामीण लगातार मुआवजे की मांग कर रहे थे. इधर, थाना घेराव की सूचना मिलते ही एसडीपीओ थाना पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, पूर्व जिप सदस्य समेत पूर्व मुखिया तयब अली आदि थाना पहुंच कर मामले को निपटाने का प्रयास किया. पर ग्रामीण मांगों पर अड़े रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना के निकट लहरजोरी-मधुपुर मुख्य सड़क पर टायर जलाकर करीब एक घंटे सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों ने थाना मुख्य गेट के निकट भी टायर जलाकर कर विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि समेत पुलिस ने लोगों का समझाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से सभी ग्रामीणों को वहां से हटाया. आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ करीब साढ़े चार घंटा तक थाना को घेरे रहा. बतातें चले कि शुक्रवार कि शाम को लहरजोरी गांव के पहरीडीह तुरी टोला निवासी रंजीत तुरी की लहरजोरी-मधुपुर मुख्य सड़क पर लहरजोरी गांव के निकट पुलिस लिखा बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया था. जिसमें बाइक चालक व उसमें सवार दोनों घायल हो गये थे. घायलों को पुलिस ने मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां बाइक चालक युवक रंजीत की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel