सारवां. केंद्र प्रायोजित योजनाओं के सामाजिक उन्मुखीकरण को लेकर बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार की मौजूदगी में बैठक की. इस अवसर पर सोशल ऑडिट को-ऑर्डिनेटर यदुमणि तांती ने प्रखंड के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आंगनबाडी सेविका, मुखिया और जेएसएलपीएस के सदस्यों को केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर आवश्यक जानकारी विस्तार पूर्वक दी. इस दौरान बताया की दौंदिया पंचायत को छोड़कर सभी पंचायत में सोशल ऑडिट के लिए चयन किया गया, जो एक से दो सितंबर तक संबंधित पंचायत में पेंशनधारियों का सत्यापन किया जाना है. कहा कि सत्यापन के दौरान सभी पेंशनधारियों को अपने साथ में आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ पंचायत सचिवालय में उपस्थित होना आवश्यक है. सत्यापन नहीं होने की स्थिति में आने वाले समय में पेंशन बंद हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी उनके ऊपर होगी. मौके पर पंचायत सचिव रोजगार सेवक आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया दिवाकर पासवान, मुबारक अंसारी, सुलेखा देवी, पाक़ीज़ा देवी, करुणा देवी, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप राय आदि के साथ नोडल पदाधिकारी सत्य प्रकाश सुब्रतो कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

