सारवां. दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर क्षेत्र के आठ पूजा समितियों से पूजा व मेला को लेकर प्रशासन के द्वारा जानकारी ली गयी. इस दौरान प्रशासन की ओर से समितियों को सीसीटीवी की निगरानी में पूजा और मेला संचालन करने, भीड़ नियंत्रित के लिए बैरिकेडिंग, पंडालों में डीजे बजाने पर पाबंदी, अफवाह से बचने, सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट बिना सोचे समझे नहीं डालने के साथ पूजा समितियों को पूजा के दौरान वालेंटियर प्रति नियुक्त कर उसका मोबाइल नंबर प्रशासन को देने, आपसी भाइचारे के साथ शांतिपूर्वक पूजा व मेला संचालन करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान प्रशासन ने नियमित रूप से पुलिस की गश्ती के साथ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया. कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर मणिलाल राणा, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, मुखिया उपेंद्र राय, मुबारक अंसारी, दिवाकर पासवान, पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा, झामुमो के सत्येंद्र हाजरा, विनोद वर्मा, नुनेश्वर मांझी, राजद के अर्जुन हाजरा, भाजपा के गौतम राय, पूजा समिति के संजय राय, मौलाना रियासत अंसारी, कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश वर्मा, दीपक झा, शिबू वर्मा, एसआइ एम तिग्गा, एएसआइ मोहम्मद मकबूल अंसारी, बैंज उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

