सारठ बाजार. प्रखंड सभागार में सोमवार को पीडीएस दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला की ओर से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक रितेश कुमार और पंकज मिश्रा ने डीलरों को इ-पॉश मशीन में नए वर्जन को अपडेट करते हुए उसके संचालन के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षक ने पीडीएस दुकानदारों को नये वर्जन से राशन वितरण करने जानकारी देते हुए कहा कि खाद्यान्न वितरण योजना में पारदर्शिता लाने के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. परिवहन द्वारा खाद्यान्न के पहुंचाने से लेकर लाभुकों के वितरण को अधिक पारदर्शी व दक्ष बनाया जा सके और सरकार द्वारा संचालित खाद्य आपूर्ति योजना का पूरा लाभ कार्डधारकों को मिल सके. इसके लिए डीलरों को डीलर लॉगिन, स्टॉक रिसीविंग व खाद्यान्न के वितरण की पूरी जानकारी दी गयी. मौके पर डीलर संजीत राय, पांडव राय, दशरथ मंडल, अशोक गुप्ता, कैलाश दास, पूरन सिंह, राजू चौधरी, तौहिद अली खान, अरुण कापड़ी, बम शंकर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

