देवघर. . राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा की अध्यक्षता में पीडीजे के कक्ष में बैठक हुई. इसमें सभी सरकारी, गैर सरकारी बैंक के अधिकारियों, बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं, सर्टिफिकेट ऑफिसर देवघर आदि ने अपनी भागीदारी दिखायी. पीडीजे ने कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को सुलह के आधार पर निष्पादन करायें व सुख शांति से जीवन व्यतीत करें. वैसे तो राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक पैमाने पर सुलह योग्य मामलों के अलावा प्रीलिटीगेशन के मामलों की भी सुनवाई की जायेगी व पक्षकारों की आपसी सहमति से निष्पादित किये जायेंगे. इसकी व्यापक पैमाने पर तैयारी चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो हजार से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजी जा चुकी है. लोक अदालत में पक्षकार स्वयं अपने मुकदमों का निष्पादन कराते हैं. बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को भी कहा गया कि अधिक से अधिक मामलों को इस अदालत के माध्यम से निष्पादन कराने में सहयोग करें. इस अवसर पर पीडीजे के अलावा कई न्यायिक पदाधिकारी, बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं में नरेंद्र कुमार, नीलांजन गांगुली, विभिन्न बैंकों के अधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

