विधि संवाददाता, देवघर. सिविल कोर्ट परिसर से जिला विधिक सेवा प्रधिकार के तत्वावधान में सोमवार को ड्रग फ्री इंडिया को लेकर जागरुकता प्रभात फेरी निकाली गयी. रैली काे हरी झंडी दिखाकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा ने रवाना किया. उन्होंने कहा कि नशे की आदतों से परिवार उजड़ रहे है. युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में इस कार्यक्रम के माध्यम से अवगत कराया जायेगा. इस दौरान पीडीजे के अलावा सभी न्यायिक पदाधिकारी जागरुकता संदेश लिखी तख्तियाें को लेकर कोर्ट परिसर से आंबेडकर चौक तक गये. इसके बाद आंबेडकर चौक से श्रम भवन, इंडोर स्टेडियम होकर न्याय सदन देवघर तक वापस लौटे. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर बढ़ते नशे के कारोबार व नशा सेवन से लोगों को मुक्त करने के उद्देश्य से किया गया. जिले में 12 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. डालसा सचिव एसएन बारा ने नालसा व झालसा के निर्देश पर शुरू होने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया. प्रभात फेरी में प्रधान जिला जज, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिंह के अलावा एडीजे प्रथम राजीव रंजन, एडीजे द्वितीय अनिल कुमार, एडीजे तृतीय राजेंद्र कुमार सिन्हा, एडीजे नवम मुकुलेश चंद्र नारायण समेत सभी न्यायिक पदाधिकार, डालसा से जुड़े अधिवक्ता व पारा लीगल वॉलंटियर आदि मौजूद थे. ॰न्यायिक पदाधिकारियों ने दिखायी भागीदारी ॰ड्रग फ्री इंडिया-2026 को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों ने निकाली प्रभात फेरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

